मुख्य समाचार

दो दिनों में जमा करवाएं अधिग्रहण की गई भूमि मुआवजा के कागजात – एसडीएम 

दो दिनों में जमा करवाएं अधिग्रहण की गई भूमि मुआवजा के कागजात – एसडीएम 

दो दिनों में जमा करवाएं अधिग्रहण की गई भूमि मुआवजा के कागजात – एसडीएम

ललित ठाकुर, खबर आई पद्धर

नेशनल हाइवे 154 पद्धर के  मुहाल सैनेड से मुहाल मसेरन तक राष्ट्रीय मार्ग एनएच 154 के विस्तारीकरण हेतु भूमि का अधिग्रहण किया गया है। भू-अधिग्रहण अधिकारी एवं एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने कहा है कि अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा दिया जा रहा है। मुआवजा देने हेतु बैंक अकाउंट के प्रति, पैन कार्ड ,आधार कार्ड और अधिग्रहण की गई भूमि की नकल मांगी गई थी। दो बार सूचना अखबार में प्रकाशित होने के बाद भी बहुत से प्रभावित लोगों ने अपने कागजात जमा नहीं किए हैं ।अत: एक बार पुन: अनुरोध किया जाता है।कि जिन्होंन अपने-अपने कागजात जमा नहीं करवाए हैं। वह दो दिन के अंदर कार्यालय में जमा करवाएं और इसके लिये हल्का पटवारी छुट्टी के दिन भी उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि इसके बाद देरी होने पर आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts