-
केलंग से तेलिंग नाला तक निर्धारित समय अनुसार यातायात के लिए सड़क को बहाल किया गया –
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल में कई दिनों हुई भारी बर्फबारी के चलते जिला के बंद मार्गों को बहाल करने का कार्य सीमा सड़क संगठन ( BRO) द्वारा जोरो शोरो से किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि इस क्रम में केलांग से लेकर गोंधला तक सड़क एक तरफा छोटें वाहनों के लिए तथा गोंधला से लेकर तेलिंग नाला तक दोनों तरफ की आवाजाही के लिये खोला गया है। आम जनता की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए व यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए 10 मार्च तक वाहनों की आवाजाही के लिये समय का निर्धारण किया गया है जिस अनुसार सड़क मार्ग NH-03 केलागं से लेकर तेलिंग नाला तक सुबह से दिन के 1 बजे तक एकतरफा वाहनों की निकासी के लिए तथा दिन 1 बजे के बाद तेलिंग नाला से केलांग के लिये वापसी के लिए खुला रहेगा। सभी से अनुरोध है कि उपरोक्त निर्धारित समयावधि को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तेलिंग नाला से अटल टनल नॉर्थ पोटल मार्ग बंद है जिस कारण पद यात्रा करना पड़ेगी। उपरोक्त हालात के मद्देनजर रखते हुए हिदायत की जा रही है कि अनावश्यक यात्रा न करें।