मंडी ( खबर आई संवादताकु पधर)
कुन्नु के हरडगलू में फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन 15 जनवरी से ,विजेता टीम को एक लाख रु का नगद इनाम
मंडी के उपमंडल मुख्यालय पधर की कुन्नु पंचायत के हरड़गलू मैदान में फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन 15 जनवरी से किया जा रहा है। आयोजनकर्ता फ्रेंड्स कैफे पधर के मालिक हुक्म ठाकुर ने बताया कि हरडगलू में आयोजित क्रिकेट मैच 12 ओवर का रखा गया है। इस ट्रॉफी में क्षेत्र की 64 टीमें ही भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में सोलन, शिमला, बिलासपुर, कुल्लू, सुंदर नगर, मंडी, जोगिंदर नगर, पालमपुर, हमीरपुर से टीमें भाग ले रही हैं । उन्होंने कहा कि इर तरह के आयोजन से छोटे शहरों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है ओर उनकी प्रतिभा में निखार आता है। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे 14 जनवरी तक अपनी टीम का पंजीकरण फ्रेंड्स कैफे पधर में आकर या फोन नंबर 7018480813, 9857387465 में सम्पर्क कर सकते हैं। हुक्म ठाकुर ने कहा कि सभी मैच मैट पर करवाये जायंगे और कपड़े की लाल बॉल का प्रयोग किया जाएगा। क्षेत्र में इस तरह की यह पहली क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसमें हिमाचल के हर कोने से टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रहने वाली टीमों पर लाखों के इनाम रखे गए हैं। मैच हारने वाली टीम को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। जो जीतेगा वही आगे जाएगा। विजेता टीम को एक लाख रु का नगद इनाम व ट्रॉफी, उप विजेता को 51000 रु तथा मैन ऑफ दी सिरीज़ 2100 रु दिया जाएगा। मैच के दौरान यदि कोई गलत हरकत या अभद्रता करता है तो उस टीम को बाहर कर दिया जाएगा। अंतिम निर्णय आयोजनकर्ताओं का रहेगा जो सबको मान्य होगा। उन्होंने कहा कि दूर से आने वाली टीमों के रहने की व्यवस्था भी आयोजनकर्ताओं की होगी।