मुख्य समाचार

कुन्नु के हरडगलू में फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ आगाज़

कुन्नु के हरडगलू में फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ आगाज़

मंडी (खबर आई  संवाददाता पधर)

कुन्नु के हरडगलू में फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ आगाज़

उपमंडलाधिकारी पधर संजीत सिंह ठाकुर ने किया शुभारम्भ, कहा, नशे से दूर रहे युवा

उपमंडल मुख्यालय पधर की कुन्नु पंचायत के हरड़गलू मैदान में फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ सोमवार को उपण्डलाधिकारी पधर संजीत सिंह ने किया। आयोजनकर्ता फ्रेंड्स कैफे पधर के मालिक हुक्म ठाकुर ने सर्व प्रथम मुख्यातिथि को शाल, टोपी पहनाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात उन्होंने मैदान में बैटिंग करके प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित खिलाड़ी युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी पधर संजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है वहीं शारीरिक विकास में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जिस तरह से युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं, वह हम सबके लिए सोचने का विषय है। नशा करने वाले व्यक्ति के कारण उसका घर परिवार भी आर्थीक रूप से बर्बाद हो जाता है। युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह के नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने आसपास व दोस्तों को नशे से दूर रहने के लिये जागरूक करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कोई नशे से सम्बंधित कार्य कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।आयोजनकर्ता हुक्म ठाकुर ने मुख्यातिथि महोदय का पधारने पर व अपना शुभ सन्देश देने पर उनका तहे दिल से धन्यावाद किया। प्रतियोगिता का पहला मैच कुन्नु व पधर के मध्य खेल गया। कुन्नु ने पहले खलते हुए 12 ओवर में 106 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए पधर की टीम 104 रन बनाकर आउट हो गई।

इस अवसर पर विवेक एकेडमी के संचालक विवेक ठाकुर, सुरेश चौहान, विक्रांत, विजय , मनमोहन, निशु, हनी , परवीन तथा प्रीतू भी उपस्थित रहे।

 

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts