मुख्य समाचार

हमला — शक्सनाला में कुत्ते के हमले से लोमड़ी बुरी तरह से हुई जख्मी 

हमला — शक्सनाला में कुत्ते के हमले से लोमड़ी बुरी तरह से हुई जख्मी 
  • शक्सनाला में कुत्ते के हमले से लोमड़ी बुरी तरह से हुई जख्मी  –

  • प्राथमिक उपचार के बाद लोमड़ी को वन विभाग के हवाले किया –

लाहुल स्पीति,खबर आई

आज केलंग के समीप शक्सनाला में कुत्ते के हमले से एक लोमड़ी जख्मी हो गई। हादसा करीब साढे 4 बजे शाम को जब शक्सनाला मे ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कुंजलाल व उनके साथी ने लोमड़ी को कुते के हमले से बचाया लेकिन कुत्तों के हमले से  लोमड़ी बुरी तर्ज जख्मी हो गई थी। ऐसे में घूमने निकले पुलिस जवानों में HASI मोहन , HHC राज कुमार ,HC राजेश ,LHC संजीव व पत्रकार कुन्दन शर्मा ने इस घटना के बारे पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए वन विभाग के रेंग ऑफिसर उदयराम व उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ गणेश को इस घटना की सूचना दी। लेकिन इनके समय पर मौके पर न पहुँचने की सूरत में पुलिस कर जवाजो ने तुरंत शक्सनाला में उतर कर इस घायल लोमड़ी को इलाज के लिये पशुपालन विभाग के हॉस्पिटल पहुँचाया। जहाँ विभाग के कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद लोमड़ी को वन विभाग के सुपुर्द किया गया। डॉक्टरों के अनुसार इस लोमड़ी का बचना मुश्किल है क्योंकि जंगली जानवर इंसानों के संपर्क में आने के बाद ट्रॉमा में चले जाते है ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

1 Comments

  1. Premdeeplal

    Stray dog menace during long harsh Lahul winter (when food is scarce) needs to be dealt with seriously. Otherwise, these animal becoming violent or even turning Feral, will be a serious threat to the reach avifaunal diversity of the valley

Comments are closed.