मुख्य समाचार

कटिन्ढी के पूर्व प्रधान दुर्गा दास पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला और की लूटपाट

कटिन्ढी के पूर्व प्रधान दुर्गा दास पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला और की लूटपाट
  • कटिन्ढी के पूर्व प्रधान दुर्गा दास पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला और की लूटपाट

मंडी, खबर आई पधर

द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटिन्ढी के पूर्व प्रधान दुर्गा दास पर अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट और लूटपाट करने का समाचार सामने आया है। दुर्गा दास कटिन्ढी के गांव रुंझ में करियाने की दुकान करता है।
डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि कमांद पुलिस को सूचना मिली थी कि रुंझ में करियाना की दुकान करने वाले दुर्गा दास पर किन्ही अज्ञात लोगों ने दुकान में आकर हमला कर लहूलुहान कर दिया। कहा कि एक गाडी दुर्गा दास की दुकान के पास रुकी जिसमें तीन लोग सवार थे। दुकानदार को सामान लेने के लिए पूछा तो दुकानदार ने कोई भी सामान लेने से इनकार कर दिया और गाडी सवार कार से बाहर निकले और दुकानदार को गले से पकड़ कर अंदर ले गए और दुकानदार को मारना शुरू कर दिया जिस कारण दुकानदार को काफी चोटें आई है।
दुकानदार ने काफी चिल्लाने के बाद एक हमालाबर को दांत मारा तब जाकर दुकानदार की जान बची , लेकिन दुकानदार की जेब से नगदी और गले में रखे पैसे लेकर फरार हो गए है। घर वालो ने इस घटना की जानकारी नजदीक की पुलिस चौकी कमांद को दी जंहा से पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है व हमालावरो को पकड़ने की तलाश जारी है।

वही डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि पधर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वही साथ लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है । जल्द ही हमालाबर को पकड़ा जायगा।

द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा जैसे ही मुझे इस घटना का पता चला तो हमने तुरन्त पुलिस को फोन इरके इस घटना की जांच करने को कहा। वही मैने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है और सरकार व पुलिस से मांग की है कि इस घटना पर उचित कार्यवाई कर हमालाबरो को जल्द पकड़े। वही उन्होंने कहा कि आजकल नौजवान लोग घरों से बाहर रहते है जबकि घरों में बूढ़े लोग होते है। अगर ऐसी ही घटना होती रही तो लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो जायेगा। पुलिस दिन और रात को इस एरिया में अपनी गस्त बढ़ाएं।

कटिन्ढी के पूर्व प्रधान मनोहर लाल ठाकुर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है उन्होंने सरकार और पुलिस विभाग से इस संदर्भ में उचित जांच कर हमालाबरो को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। वही उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात लोगों को गांव में न घुसने से ताकि ऐसी बारदात दोबारा न हो।

पधर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिसके लिए द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में मैने एसपी मंडी आए बात की थी जिन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने को कहा था। वही पूर्ण चन्द ठाकुर ने बताया कि दो आरोपियों को भी पधर पुलिस जल्द पकड़ने में कामयाब होगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts