मुख्य समाचार

पूर्व मंत्री मारकंडा का आरोप, लाहुल स्पीति में बढ़ रही कमीशन खोरी

पूर्व मंत्री मारकंडा का आरोप, लाहुल स्पीति में बढ़ रही कमीशन खोरी
  • पूर्व मंत्री मारकंडा का आरोप, लाहुल स्पीति में बढ़ रही कमीशन खोरी

  • निराशाजनक रहा कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल

  • जिला का बजट 84 करोड़ से घट कर हुआ 56 करोड़

लाहुल स्पीति (खबर आई केलांग )

पूर्व केबिनेट मंत्री डा. रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाहुल स्पीति में कमीशन खोरी के गम्भीर आरोप लगाए हैं। मारकंडा ने कहा कि लाहुल स्पीति में कमीशन खोरी, भ्र्ष्टाचार और बेलगाम ठेकेदारी प्रथा अपनी मर्यादाओं को लांघ रहे है। केलांग में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार यह सुनने में आ रहा है कि सत्तासीन नेताओं की और से विभिन्न विभागों से कमीशन जमा करने का काम शुरु किया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फेसबुक और व्हाट्सअप पर चली पैसों के लेनदेन की बात भी खूब चर्चा में है। कहा कि विधायक द्वारा रखे गए निजी कर्मचारी को विभागों से लेनदेन के चलते निकालने की बात भी सामने आई है। पैसे की उगाही करना खेदजनक है। मारकंडा ने कहा कि जिला में सत्तासीन दल के नेता ट्रांसफर, ठेके समेत हर काम के लिए कमीशन बसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का एक वर्ष निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा मौजूदा विधायक की नाकामी की बजह से लाहुल स्पीति का बजट 84 करोड़ से घटकर 56 करोड़ पहुंच गया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts