
-
एचआरटीसी के पूर्व कर्मचारी नंद लाल ने किया पद्धर अग्निशमन चौकी को नया फ्रीज भेंट –
मंडी, खबर आई पद्धर
दिल बड़ा हो तो क्या नहीं होता है। ऐसा ही कुछ पद्धर में हुआ। हुआ यूं कि पद्धर अग्निशमन चौकी में शीतल पेयजल की बात चली हुई थी कि चौकी के कर्मचारियों को जब कभी गर्मी में अपनी ड्यूटी देकर वापिस आते हे तो उन्हें शीतल पानी पीने से मोहताज होना पड़ता है, रात दिन तैनात अग्निशमन कर्मचारियों को एक शीतल पानी तक नसीब नहीं होता है, बस उतने में ही शादी समारोह में आए नंद लाल पद्धर ने ये बात सुनी और अगली सुबह ही अपनी पत्नी बिमला देवी के हाथों अग्निशमन विभाग पद्धर चौकी में एक फ्रिज के साथ पहुंच गए और कहा लो ये आपका फ्रिज।
आपको बता दें कि उपमंडल पद्धर के गांव डाडू पद्धर के एचआरटीसी से ड्राइवर के पद से सेवानिवृत नंद लाल ने अपनी धर्मपत्नी बिमला देवी से पद्धर अग्निशमन विभाग चौकी को नया फ्रिज दान में दिया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी हेम सिंह व समस्त चौकी प्रभारी के सदस्यों ने श्रीमती बिमला देवी और उनके पति नंद लाल का धन्यवाद किया है। प्रभारी हेम सिंह ने कहा कि इस तरह ही समाज सेवा में अपना योगदान देते रहें, ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि उनको और ऊर्जा तथा उनके जीवन में खुशियां ही हो।