मल्टी टास्क वर्कर कर्मचारी महासंघ द्रंग द्वितीय इकाई का हुआ गठन –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
मल्टी टास्क वर्कर कर्मचारी महासंघ द्रंग द्वितीय इकाई का गठन शनिवार को गैर शिक्षक महासंघ द्रंग के अध्यक्ष अनिल कुमार व महासचिव सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें रतन लाल को सर्व सहमति से
प्रधान, मनोरमा को महासचिव, सोम देव वरिष्ठ उप-प्रधान
आशा कुमारी उप-प्रधान, रेलमा देवी को मुख्य सलाहकार रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष तथा पुष्पराज को प्रेस सचिव चुना गया।