-
भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर वन विभाग की टीम ने जीप से पकड़े देवदार के 26 स्लीपर, जीप चालक फरार
कुल्लू, खबर आई सूत्र
वीरवार सुबह तड़के लगभग 2 वन विभाग के पार्वती वन मंडल के कर्मचारियों की टीम ने भुंतर-मणिकरण मार्ग पर एक जीप से देवदार के 26 स्लीपर बरामद किए।
मिली जानकारी के मुताबिक पार्वती वन मंडल के वन रक्षकों की एक टीम ने बुधवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर छिंजरा के पास लाल मोड़ पर नाका लगाया
हुआ था। इस टीम में छाकना बीट के वनरक्षक धनीराम, छिंजरा बीट के वनरक्षक अजय चौधरी तथा जरी बीट के वनरक्षक ध्यानचंद शामिल थे।
नाकाबंदी के दौरान वीरवार सुबह तड़के नगभग 2 बजे जरी की तरफ से भुंतर की ओर आ रही एक जीप एचपी 66ए-1677 को वन रक्षकों की टीम ने रुकने का इशारा
किया। तो जीप चालक जीप को रोकने के बजाय धरमोर संपर्क मार्ग पर भगा ले गया।
जिस पर वन कर्मचारियों की टीम ने जीप का पीछा किया। लेकिन जीप चालक जीप को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वन कर्मचारियों की टीम द्वारा जीप की
तलाशी लेने पर उसमें देवदार के 26 स्लीपर बरामद किए गए। जिनकी बाजार कीमत लगभग 98656 आंकी गई है।
उसके बाद वन विभाग की टीम ने जरी पुलिस चौकी को सूचित किया और जरी पुलिस ने जीप और लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस
फरार हुए जीप चालक की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में पार्वती वन मंडल के वन मंडल अधिकारी प्रवीण ठाकुर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी देर रात को किसी गाड़ी में अवैध तौर पर लकड़ी लाई जा रही है। जिस पर वन कर्मचारी को टीम गठित करके नाकाबंदी की गई और आधी रात को एक जीप से देवदार के 26 स्लीपर बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि वन विभाग की वन माफिया के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।