वन विभाग पधर ने किया जनमानस को वन संरक्षण हेतू जागरूक –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
वन मंडल मंडी के द्रंग परिक्षेत्र की पधर बीट में वनों को आग से बचाने हेतू वन विभाग द्वारा आम जनमानस को वन संरक्षण हेतू जागरूक किया गया। इस मुहिम में ग्राम वन विकास समिति सकरोग के प्रधान सहित सभी समिति सदस्यों ने भाग लिया। विशेषकर महिलाओं ने अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुये जायका पोषित वन परियोजना के अंतर्गत डीपीएफ बरसेल व डीपीएफ सुसंग में पोधारोपित 10 हेक्टेयर वनक्षेत्र को आग से बचाने हेतू नियंत्रित दहन कर सुरक्षित करने का प्रयास किया।
इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी द्रग, वन खंड अधिकारी पधर, वन रक्षक पधर, प्रधान ग्राम वन विकास समिति सकरोग, वार्ड फेसिलिटेटर उपस्थित रहे। वन विभाग की ओर से वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा आम जनमानस से वनों को आग से बचाने में सहयोग की अपील की गई।