बुढ़ी दिवाली मेला के अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक रमेश ठाकुर, राकेश शर्मा तथा मोहन गुलेरिया ने लोगों को खूब नचाया –
कुल्लू, खबर आई निरमंड
छोटी काशी निरमंड में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बुढ़ी दिवाली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक रमेश ठाकुर सहित बंजार के गायक राकेश शर्मा तथा करसोग के लोक गायक मोहन गुलेरिया ने अपनी दिलकश आवाज से संध्या में खूब रंग जमाया।
राकेश शर्मा ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरते हुए ” चुटा गै. चुटा मेरिए झुरिए. मेरा डिलडू छुटा.. ” सुनाकर दर्शकों को खूब झुमाया। राकेश शर्मा ने कहा कि संध्या में लोक कलाकारों को कम समय दिए जाने. उन्हें नाराजगी भी हुई, मगर प्रशासन की अच्छी व्यवस्था ने उनका दिल जीत लिया।
संध्या में प्रसिद्ध लोक गायक रमेश ठाकुर ने स्टेज पर आते ही अपने चर्चित एलबम के गानों की झड़ी लगाकर. निरमंड की सर्द फिजाओं में दर्शकों को नचाकर खूब गर्माहट पैदा की।
वहीं करसोग के मशहूर लोक गायक मोहन गुलेरिया ने अपनी युगल आवाज में पहाड़ी व हिंदी गाने की प्रस्तुति से दर्शकों को खूब मंत्रमुग्ध किया।