-
कारगा सब्जी मंडी का प्रथम चरण कार्य प्रगति पर – अनिल सहगल
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जिला लाहुल स्पीति के लाहुल में तीन दशकों से सब्जी मंडी बनाए जाने की मांग जल्द पूरी होने जा रही है। जिला कुल्लू और लाहुल apmc के सदस्य अनिल सहगल ने प्रेस को उक्त कार्य की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि 2,3 चरणों मे कारगा में बनने वाली सब्जी मंडी का कार्य प्रगति पर है जिस के लिए प्रथम चरण में भूमि को समतल करने व कार्यस्थल का विकास लिए बजट का प्रावधान हो चुका है।
इस कार्य को जल्द आरम्भ करने के लिए आज तांदी पंचायत के कारगा में बनने वाली सब्जी मंडी की जगह चिन्हित करने व निरीक्षण हेतु कृषि उत्पाद विपरण संस्था की टीम कार्यालय सचिव शगुन की अध्यक्षता में पहुंची। जिस में जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग ओर राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ 15 बीगा 7 विस्वा जमीन का निरीक्षण व निशानदेही का कार्य भी किया गया ताकि जल्द ही सब्जी मंडी निर्माण कार्य के प्रथम चरण में भूमि समतल का कार्य आरम्भ किया जा सके। उक्त कार्य के लिए जिस ठेकेदार को काम अवार्ड हुआ है। वह भी आज मौके पर मौजूद रहे।इस कार्य को जल्द शुरू करने से पहले सब्जी मंडी की निजी भूमि में बिजली की जो LT ओर HT की तारें व उन के खम्बे बाधक बन रही है, उसे शिफ्ट करना जरूरी है। इस बारे सम्बंधित विभाग को लिखित रूप से आग्रह भी किया गया है। इसी प्रकार पानी की पाइप लाइनों को भी शिफ्ट करने की मांग की गई है ताकि कार्य आरम्भ करने में विलम्ब न हो सके।
सदस्य अनिल सहगल ने बताया कि पूर्व में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार और apmc अध्यक्ष राम सिंह मियां भी करगा सब्जी मंडी भूमि का निरीक्षण कर चुके है।उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि कृषि मंत्री जी का दौरा जिला कुल्लू में इसी महीने कृषि मेले के उद्घाटन समारोह में आना निश्चित हुआ है। उन का थोड़े समय के लिए लाहुल में भी आने का कार्यक्रम हो सकता है, जिस में लिए हमारे द्वारा भी उन से आग्रह किया जाएगा।