-
45 शिकायतों का 15 दिन के भीतर छानबीन करके निपटारा करें सभी विभागाधिकारी – पंकज शर्मा, उपमण्डल अधिकारी (ना0)
-
प्रथम शिकायत निवारण समिति की बैठक में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण, जल शक्ति एवं एन एच 305 व बसों से सम्बंधित रही –
खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार
प्रदेश सरकार द्वारा शिकायतों के निवारण के लिए अधिसूचित की गई उप मण्डल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक उपमण्डल अधिकारी (ना0) बंजार पंकज शर्मा ने की इस बैठक में विभिन्न विभागों के 50 अधिकारियों, गैर सरकारी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की जबकि एपी एम सी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने विशेष रूप से भाग लिया शिकायत निवारण समिति की कार्यवाही का संचालन सदस्य सचिव एवं तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने किया।
उपस्थित विभिन्न पंचायतों, नगर पंचायत बंजार से संबंधित, गैर सरकारी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की जन समस्याएँ निवारण के लिए रखी जिसमें उठाऊ पेय जल योजना बलागाड़, बंजार कॉलेज में विज्ञान भवन निर्माण, नगर पंचायत बंजार की शिवरेज प्रणाली, ट्रैफिक जाम की समस्या सभी वार्डों में वेस्ट वाटर निकासी को व्यवस्थित करने, कूडा निष्पादन संयत्र स्थापित करने, तरगा ली सिंचाई कूहल, मंगलोर स्कूल भवन को सुरक्षित करने, मंगलोर, मोहनी, टील, चनोन, पजोही, गुशैनी स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरने, ज़ीरो बजट खेती, मॉडल विलेज, मिनी सचिवालय में लिफ्ट सुविधा, कैन्टीन की सुविधा, घीयागी कोटला धार पाइप लाइन बिछाने, ग्राहों से दलवाड़ बस चलाने, NH 305 के उचित रख रखाव एवं ब्लैक स्पॉट को सुरक्षित करने, तटीयकरण करने, थुवारी में पेय जल कमी दूर करने, बाहु बछुट टील सड़क को पक्का करने टील खमराड़ा उठाऊ पेय जल योजना के निर्माण, दलवाड़ से थनेई थाच तक सड़क से मलवा हटाने, बंदल गाँव को सुरक्षित करने के लिए सड़क के किनारे वेस्ट वाटर निकास नाली निकालने, गूशैणी स्कूल को जोड़ने वाले पुल में प्लेट लगाने, तूँग से शीलह सड़क को ठीक करने, उठाऊ पेय जल योजना तलाड़ा रैला का कार्य पूर्ण करने,ज्वाली सड़क को ठीक करने बस चलाने, टिप्पुधार से थनिचेड गलून के लिए बस चलाने, पुखरी गाँव को जोड़ने वाले पूल का निर्माण करने के अतिरिक्त प्राकृतिक आपदा के दौरान एक वर्ष से बंद पड़ी बसों बंजार से शनाड़, पेखरी, शरची, दलवाड़, दमोठी भरठीधार तांदी, सेरी सहित बछुट, जवाली, कड़ाहिल रूटों पर बसें क्यूँ नहीं चल रही है। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय सैंज मेले पर आधारित पुस्तक का एपी एम सी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां दुआरा विमोचन किया गया तथा मिनी सचिवालय के सभागार को वताअनुकूल बनाने हेतु बजट उपलब्ध करवाने के लिए सी पी एस का धन्यवाद किया ताकि उपमंडल स्तर पर विभागीय समीक्षा शिकायत निवारण बीस सूत्रीय कार्यक्रम सरकारी शिविरों कार्यशालाओं को आयोजित करने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो बैठक में
अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मंडल बंजार, अधिशाषी अभियंता विद्युत् मंडल थलोट, डी एफ ओ बंजार, बी डी ओ बंजार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजा ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष टी सी महंत, महिला कांग्रेस अध्यक्षा पिंगला भंडारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सेवा दल महिला अध्यक्षा सरला, सहित विभिन्न पंचायतों से संबंधित गैर सरकारी सदस्यों विभिन्न विभागों के जवाब देह अधिकारीयों व् कर्मचारियों ने भाग लिया।