मुख्य समाचार

हिमाचल में एक बार फिर से चली गोलियां, एक व्यक्ति सहित 3 महिलाएं घायल

हिमाचल में एक बार फिर से चली गोलियां, एक व्यक्ति सहित 3 महिलाएं घायल

सोलन (खबर आई संवाद सूत्र अर्की)

हिमाचल में एक बार फिर से चली गोलियां –

 एक व्यक्ति सहित 3 महिलाएं घायल

  हिमाचल प्रदेश में वारदात पर वारदात होती जा रही है कुछ दिनों पहले जगतसुख मनाली में भी मामूली कहासुनी में गोलियां चली थी। सोलन अर्की में भी ऐसे ही वारदात कुछ सामने आई। आपसी कहां सुनी मैं एक व्यक्ति ने गाड़ी पर सवार अपने साथियों पर धना धन गोलियां चला दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात हमीरपुर से एक वाहन में सवार होकर 6 लोग शिमला की ओर जा रहे थे,जिनमें 3 महिलायें शामिल भी थीं। अर्की, पिपलूघाट के समीप इन लोगों की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ।

   इस पर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने गाड़ी से बाहर से कार के शीशे पर फायरिंग कर दी जिस कारण आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति को गोली लग गई तथा कार की पिछले सीट पर बैठी अन्य तीन महिलाएं भी घायल हो गई।

  वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया। सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts