मुख्य समाचार

देवधार में एक मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

देवधार में एक मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

देवधार में एक मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान –

कुल्लू, खबर आई सूत्र

मंगलवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे जिला मुख्यालय के साथ लगते हैं देवधार गांव में अचानक एक मकान में आग लग गई। जिसमें एक मकान पूरी तरह से राख हो गया है। जिसमें लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। परिवार के सदस्यों को घर के अंदर से कोई भी सामान निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया। इस अग्निकांड में मकान मालकिन सबीरी देवी का सब कुछ तबाह हो गया।

बताया जा रहा है कि जब मकान में आग लगी तो उस वक्त मकान में कोई भी नहीं था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही हालांकि अग्निशमन के कर्मचारी भी छोटे वाहन सहित मौके पर पहुंचे। लेकिन घर पर सड़क न होने की वजह से वह भी असहाय होकर खुद ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन इस बीच मकान के अंदर गैस सिलेंडर फटने से आग पूरी तरह भड़क गई। जिसने मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मकान पूरी तरह जलकर राख हो
गया।

सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर हरि सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत देने के साथ 2 टैंट तथा से 6 कंबल दिए। बताया कि प्रभावित परिवार को राहत मैनुअल के तहत सहायता दी जाएगी। वहीं पुलिस में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणेें की जांच मेें जुट गई है। जबकि राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts