-
कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर गांव में सुबह भड़की आग, मकान जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान
कुल्लू, खबर आई सैंज
हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिला की सैंज घाटी के शैंशर खाईंण गाँव के एक मकान में शनिवार सुबह तड़के 4 बजे के आसपास आग भड़क गई।
इस अग्निकांड में प्रताप चंद का रिहायशी मकान पूरी जलकर राख हो गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मकान में अचानक आग लगने मकान पूरी तरह जल गया।
हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने की हर संभव कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हुए। आगजनी में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। अग्निकांड में किसी प्रकार के जानी नुकसान की समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिली है।