मिनी सेक्ट्रेट पधर में लगी आग, रिकार्ड सहित कम्प्यूटर और अन्य सामान जले –
ललित ठाकुर खबर आई पधर
उपमंडल पधर के मिनी सेक्ट्रेट में आज सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आपको बता दें कि मिनी सेक्ट्रेट पधर के सुगम केंद्र में आग लगने से लाइसेंस ब्राच का रिकार्ड जल गया। आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में लग गए। आग लगने का पता मेले में आये व्यापारीयों को लगा और वो भी आग बुझाने में डट गए। वही मिनी सेक्ट्रेट से धुंआ निकलते ही स्थानीय लोग भी मिनी सेक्ट्रेट पहुंच गए।
एस डी एम पधर सुरजीत सिंह ने बताया की स्थानीय प्रधान का फोन आया कि मिनी सेक्ट्रेट में आग लगी है। तुरन्त मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए । एस डी एम ने बताया कि सुगम सेंटर को खोलकर देखा तो धुंआ ही धुंआ था जब अंदर गए तो लाइंसेंस ब्रांच के एक कोने में आग लगी थी। अंदर लाइसेंस ब्रांच की कुर्सी जल रही थी और ड्रॉर में आग लगी थी। व्यापारियों और चौकीदार के साथ अग्निशमन यंत्र से आग को काबू करने का प्रयास किया।
लाइसेंस ब्राच में रखे एक ड्रॉर का रिकॉर्ड कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान जल गया है। ब्रांच में रखे कम्प्यूटर की एक्सिटेशन वायर में शार्ट सर्कट होने से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है जिस कारण करीब पांच से छ लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
समय पर नही पहुंची अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां
मिनी सेक्ट्रेट पधर में आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी लेकिन अग्निशमन विभाग की गाडी आग को बुझाने में मिनी सेक्ट्रेट में समय पर नही पहुंच पाई। अग्निशमन केंद्र और मिनी सेक्ट्रेट की दूरी मात्र आधा किलोमीटर है लेकिन सड़क पर टेफिक होने के कारण अग्निशमन की गाडी समय पर मिनी सेक्ट्रेट नही पहुँच पाई। अगर अग्निशमन विभाग की गाडी समय पर पहुंच जाती तो आधे से ज्यादा रिकार्ड जलने से बचाया जा सकता था। आपको बता दें पधर में अग्निशमन विभाग के पास दो बड़ी और छोटी गाड़िया है लेकिन कोई भी समय पर नही पहुंच पाई।