शिमला (खबर आई संवाददाता)
ओ पी एस बहाली से हिमाचल को 900 करोड़ का वित्तीय बोझ,यह बोझ जनता की जेब से कम किया जाएगा –
एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को आज से ही लाभ मिलना शुरू
मंत्रिमंडल ने प्रदेश के 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने और एक लाख युवाओं को रोजगार की दृष्टि से मंत्रिमंडल के 2 सब कमेटी गठित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम की गारंटी आज से लागू है, जबकि 2 गारंटी लागू करने का फैसला अगले महीने होगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज या कल वित्त विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा। इसे लागू करने से पहले ही साल 800 से 900 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। आने वाले सालों में वित्तीय बोझ बढ़ता जाएगा। इस वित्तीय बोझ को वैट से कम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी विभागों, बोर्ड व निगम कर्मचारियों को भी मिलेगा।
Jinki already itni payment hai uske babjud ops de rahe ho
Or kisan ki bat kare to 20 sal pahale bhee appke ke daam bo hi they aj bhee
Khad pesticides allover kisan ke related jo bhee expenses hai bo bhout jayada ho chuke hai
Kisaan pista ja ra manghai m per sarkari karmchari bhat ke khaa ra h jis bhee bibhag m jao bure hall hai
Hamare desh ke officero ke
Ek or bat tax de baypari maje le karmchari