-
कुल्लू के ढालपुर चौक में भयंकर अग्निकांड, आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख –
कुल्लू, खबर आई
शनिवार आधी रात को जिला मुख्यालय पर ढालपुर चौक में स्थित फ्रूट मार्केट व समाचार पत्र विक्रेताओं की दुकानों में अचानक आग लग जाने से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा दुकान जलकर राख हो गई। इस अग्नि कांड में लगभग 40 लाख का नुकसान होने का अनुमान है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात ढालपुर चौक में स्थित फ्रूट मार्केट में अचानक आग लग गई। लेकिन जब तक अग्निशमन कर्मचारी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचते, तब तक दुकानों में रखे गए गैस सिलेंडर फटने शुरू हो गए थे। जिससे आज लगातार भड़कती गई।
एसडीएम विकास शुक्ला देर रात मौके पर पहुंचे –
मौके पर पहुंचे कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि बहुत देर रात शिमला से पहुंचे थे, मौके पर जा कर देखा तो ढालपुर चौक में भयानक आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि तीन गैस सिलेंडर उनके सामने फटे जिससे आग बहुत ज्यादा फैल गई और ढालपुर चौक पर स्थित लगभग सभी अस्थाई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया।
हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन गैस सिलेंडर फटने से फैली आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच लगभग 8-9 अस्थाई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई।
विकास शुक्ला के मुताबिक इस अग्निकांड में लगभग 40 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। बताया कि प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावितों को नियमानुसार राहत दी जाएगी।