मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
कुन्नू बाजार में फैशन हब का खुला शो रूम
पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुन्नू के बाजार में फैशन हब करके एक शो रूम खुल गया है । इस शो रूम में महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़ों के साथ साथ नए नए डिजाइन में कपड़े उपलब्ध रहेंगे । वीरवार को इस शो रूम का उद्घाटन ग्राम पंचायत कुन्नू के पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत चेली के उपप्रधान प्रेम सिंह प्रीतू व सेवा आश्रय संगठन द्रंग के महासचिव कुलदीप सिंह ने रिबन काटकर किया । मुख्यतिथि को फैशन हब की तरफ से शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने फैशन हब की मालिक सुनीता ठाकुर को इस शो रूम को खोलने की बधाई दी और कहा कि इस शो रूम के खुलने से जंहा लोगों की जरूरतें पूर्ण होगी वही लोगों को अब कपड़े खरीदने मंडी और पधर नही जाना पड़ेगा । वही उन्होंने कहा कि कुन्नू बाजार में आये दिन नए नए व्यापारी अपना व्यापार कर रहें है जिससे बाजारों की रौनक भी बढ़ रही है ।