
-
बारिश व बर्फबारी से किसानों और बागबानों ने ली राहत की सांस –
-
लाहुल घाटी में 18 से 20 इंच तक हुई बर्फबारी –
कुल्लू/लाहुल स्पीति, खबर आई
कुल्लू/ लाहुल स्पीति में पिछले कल हुई बारिश व बर्फबारी से घाटी के किसानों से राहत भरी सांस ली है। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक कुल्लू में अच्छी खासी बारिश हुई व लाहुल घाटी में लगभग 18 से 20 इंच बर्फ पड़ी है। यदि बात लाहुल स्पीति की जाए तो बर्फबारी के बाद का नज़ारा वाकई अद्भुत होता है। सफेद चादर में ढकी हुई घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती। किसानों और बागवानों के लिए यह राहत की बात है क्योंकि बर्फबारी से पेय जल स्रोत और सिंचाई जल रिचार्ज होते हैं, और फसलों को लाभ मिलता है।
हालांकि, इस दौरान आम जनजीवन कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया है। लोग छतों से बर्फ हटाने का काम हो या सड़कों की सफाई, लोग पूरी मेहनत से अपने कामों में जुट गए है। यातायात अवरुद्ध होने से यात्रा में दिक्कतें आई है, लेकिन जैसे ही मौसम साफ होता है, प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर रास्ते खोलने में लग जाते हैं। किसानों और बागबानों की उम्मीद अभी आने वाले दिनों में होने वाली बारिश और बर्फबारी टिकी है ताकि आने वाले दिनों में सिंचाई और पेय जल की कमी न हो।