मुख्य समाचार

बीडीओ राकेश पटियाल को दी विदाई पार्टी, अब बैजनाथ में देंगे सेवाएं

बीडीओ राकेश पटियाल को दी विदाई पार्टी, अब बैजनाथ में देंगे सेवाएं

बीडीओ राकेश पटियाल को दी विदाई पार्टी, अब बैजनाथ में देंगे सेवाएं –

विकास खंड कार्यलय के कर्मचारियों द्वारा प्रीतिभोज का आयोजन –

मंडी, खबर आई पधर

विकास खंड कार्यलय द्रंग स्थित पधर के खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल अब बैजनाथ विकास खंड कार्यलय में अपनी सेवाएं देंगे। पधर में अब नए खंड विकास अधिकारी विनय चौहान की तैनाती हुई है।

खंड विकास कार्यलय पधर के कर्मचारियों और फील्ड स्टाफ द्वारा बीडीओ राकेश पटियाल के लिए आयोजित विदाई समारोह में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर और उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने भी उपस्थिति दर्ज करवा उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि राकेश पटियाल ने विकास खंड कार्यलय द्रंग में एक साल अपनी सेवाएं दी। पंचायत समिति के चेयर पर्सन और अन्य कर्मचारियों ने उनके सराहनीय सेवाकाल और समन्वय को लेकर उनका आभार भी जताया।

पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने कहा कि राकेश पटियाल के बतौर बीडीओ एक साल के सेवाकाल में पंचायत समिति के विकास को भी नई गति मिली। बेहतर तालमेल के साथ सभी समिति सदस्यों को विकास कार्यों को लेकर एक सम्मान धन राशि का वितरण किया गया। वहीं पंचायत समिति के विश्राम गृह को भी लीज पर देकर समिति की आय के साधन बढ़ाए गए। जिसके लिए बीडीओ राकेश पटियाल के योगदान को कभी नही भुलाया जाएगा।
उन्होंने विकास खंड कार्यलय में तैनात नए खंड विकास अधिकारी विनय चौहान को भी शुभकामनाएं दी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts