राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ में विदाई समारोह का आयोजन –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ में 12वी कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजित किया गया। इसमें 11वी कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन दिव्या ठाकुर, विशालनी ठाकुर एवम् श्रेष्ठा ठाकुर ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय उप प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह सहित समस्त अध्यापक वर्ग मौजूद रहा ।
इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जूनियर्स द्वारा सीनियर्स को मनोरंजक टाइटल भी प्रदान किए गए।कार्यक्रम में मिस फेयरवेल एवम् मिस्टर फेयरवेल के चयन के लिए प्रतिभागियों से सवाल भी पूछे गए। इसमें प्रदीप ने शिक्षक के महत्त्व एवम् जीवन में ऊँचे लक्ष्य एवम् अंजली ठाकुर ने समाज सुधार, 2 लोगों की आलोचना से बिना प्रभावित हुए अपना लक्ष्य हासिल करना एवम् जीवन में अच्छाई एवम बुराई में फर्क सिखाने में अध्यापक की भूमिका का बखूबी से उत्तर दिया।
मीनाक्षी ठाकुर एवम् आकाश ठाकुर के जवाब भी बेहतरीन रहे। मनीषा ठाकुर ने स्कूल के खट्टे-मीठे पलों को याद करते हुए। टीचरों एवं 11वीं के विद्यार्थियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। शारदा, अंजली, वंदना, प्रताप, नीतिन ने म्यूजिकल चेयर एवम् मेमोरी चैलेंज को बखूबी खेला। कार्यक्रम में मिस अंजली ठाकुर को मिस फेयरवेल एवम् मिस्टर प्रदीप ठाकुर को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। अंत में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।