गढ़ गांव स्कूल में आयोजित हुई विदाई समारोह –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
शिक्षा खंड द्रंग दो की अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ गांव में शनिवार को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान सुनाक्षी की मिस फेयरवेल जबकि हिमांशु को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नौनिहालों ने पहाड़ी नाटी सहित अनेक कार्यक्रम पेश कर खूब मनोरंजन किया।
पाठशाला प्रभारी प्यार चंद सकलानी ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर अनेक कार्यक्रम करवाए जाते हैं, जिस कड़ी में शनिवार को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुनील ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और नौनिहालों को अपनी ओर से एक हजार रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर मिडल स्कूल के शिक्षक काहन चंद सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।