-
नगर पालिका कुल्लू द्वारा परिवार रजिस्टर का अनुरक्षण किया जायेगा – बी आर नेगी
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कुल्लू बी आर नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद कुल्लू के स्थानीय निवासियों को किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना तथा निदेशक शहरी विकास के दिशा निर्देशों के अंतर्गत नगर पालिका में परिवार रजिस्टर का अनुरक्षण किया जाना है, जिसके तहत विभाग द्वारा प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर अभिलेख तैयार किया जाएगा। यह सर्वेक्षण 15 जनवरी 2024 से आरम्भ हो चुका है। अतः समस्त शहरवासियों से निवेदन है कि आप इस सर्वेक्षण में प्राधिकृत कर्मचारियों को अपने परिवार से सम्बन्धित पूर्ण एवं सही जानकारी उपलब्ध करायें तथा कर्मचारियों को आवश्यक वांछित दस्तावेज उपलब्ध करवायें।