मुख्य समाचार

करवाई – उपमंडल काजा के कार्यकारी एडीएम शिखा ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण

करवाई – उपमंडल काजा के कार्यकारी एडीएम शिखा ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण

  • उपमंडल काजा के कार्यकारी एडीएम शिखा ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण –

काजा, खबर आई

इन दिनों समाचार पत्र व सोशल मीडिया में जिला लाहुल स्पीति के स्पीति के काजा में कुछ दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट के सामान ग्राहकों को बेचे जा रहे खबर पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यकारी एडीएम शिखा ने एसएचओ काजा, बीएमओ काजा, प्रधान ग्राम पंचायत काजा व टीएसी काज़ा के साथ आज सोमवार को काज़ा के सभी दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
कार्यकारी एडीएम काज़ा ने बताया कि टीएसी सदस्य सन्नी, केसंग रापचिक, बीएमओ काजा व पुलिस की संयुक्त टीम सहित उन्होंने सभी दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानदारों से एक्सपायरी डेट के समान मिले उन दुकान के मालिकों को 03 दोनों के भीतर सभी एक्सपायरी सामान अलग करने व उन्हें नष्ट करने बारे निर्देश दिए गए।

सूत्रों के हवाले कार्यकारी एडीएम शिखा ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी भी दुकानदार के पास निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी डेट का सामान पाया जाता है तो ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
कार्यकारी एडीएम शिखा ने स्पीति उपमंडल के लोगों एवं ग्राहकों से आग्रह किया है कि दुकानों से सामान खरीदते समय एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts