-
हिमाचल में आबकारी विभाग ने पकड़ा 1.10 करोड़ का दो किलो सोना, वसूला 6.55 लाख जुर्माना –
हमीरपुर,खबर आई सूत्र
आबकारी एवं कराधान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अमृतसर के दो सगे भाइयों से दो किलो सोना पकड़ा। जिसका वह विभाग के अधिकारियों को बिल नहीं दिखा
पाए। सोने की बाजार कीमत 1.10 करोड़ आंकी गई। बिल न दिखाए जाने की सूरत में आबकारी विभाग ने कार्रवाई अमल में लाते हुए 6.55 लाख का जुर्माना
वसूला।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वरुण कटोच ने बताया कि उन्हें सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई
करते हुए विभाग ने दो लोगों से दो किलोग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की। हालांकि विभाग ने उनको सोने के संदर्भ में कागजात दिखाने को भी कहा। लेकिन वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। जिस पर विभाग ने 6.55 लाख जुर्माना वसूला है।