मुख्य समाचार

रा०कें० प्रा० पाठशाला नाउ पनाऊ में आज उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित

रा०कें० प्रा० पाठशाला नाउ पनाऊ में आज उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित

रा०कें० प्रा० पाठशाला नाउ पनाऊ में आज उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित  –

मंडी, ललित ठाकुर खबर आई

शिक्षा खंड औट के तहत राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नाउ पनाऊ में आज जोन स्तरीय उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समितियों का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रामनाथ शर्मा अध्यक्ष अंबिका माता कमेटी रहे। पाठशाला प्रबंधन समितियों को यह सम्मान सत्र 2022-23 में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के आधार पर समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से दिए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मुख्य शिक्षक प्रेम सिंह ठाकुर ने की जिसमें एसएमसी प्राथमिक पाठशाला कोट स्नोर को प्रथम पुरस्कार, एसएमसी प्राथमिक पाठशाला ओड़ीधार को द्वितीय और एसएमसी प्राथमिक पाठशाला नाउ को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया । इस उपलक्ष में कार्यक्रम के आयोजकों ने मुख्य अतिथि को बेज, टोपी , मफलर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया।

कार्यक्रम में खंड औट के प्रतिनियुक्त खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक ( समग्र शिक्षा ) प्राथमिक मोहन सिंह सकलानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए और पाठशाला के विकास के लिए समुदाय की सहभागिता व महत्व पर विस्तार से उपस्थित एसएमसी के सदस्यों को जानकारी दी और भविष्य में भी पाठशाला के विकास के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया गया। इस उपलक्ष्य में स्थानीय पाठशाला नाउ के अध्यापक लाभ सिंह वर्मा ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थित सभी प्रधानों और सदस्यों को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय मुख्य शिक्षक प्रेम सिंह ठाकुर और रोत राम ने भी उपस्थित सदस्यों को एसएमसी के कर्तव्य और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत किया।

 

उल्लेखनीय है कि शिक्षा खंड औट में प्राथमिक स्तर पर दो जोन बनाए गए है। जिसमें पनारसा जोन और नाउ जोन के अंतर्गत स्कूलों को सम्मिलित किया गया है। नाउ जोन के अंतर्गत बांधी , कोट स्नोर, खीणी और नाउ क्लस्टर को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त पनारसा जोन में पनारसा झीड़ी, पलसेहड़, बालू और सेरी चैहटीगढ़ को शामिल किया गया है। सम्मान समारोह में कोट स्नोर से एसएमसी अध्यक्ष डोले राम व सदस्यगण, प्राथमिक पाठशाला ओड़ी धार से अध्यक्ष वीना देवी और सदस्य, नाउ पाठशाला से अध्यक्ष एसएमसी लक्ष्मी दत्त शर्मा और सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर नाउ की प्रधानाचार्या चंपा शर्मा भी मौजूद रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनाथ शर्मा ने उपस्थित पाठशाला प्रबंधन समितियों से आह्वान किया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों के बच्चों को एक समान रूप से गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और मूलभूत सुविधाओं को पाठशाला में उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहें और उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समितियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे पाठशाला प्रबंधन समितियों को बैज, स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी और पुरस्कार राशि 1000, 800 और 500 रुपए प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक ललित शर्मा ने उपस्थित मुख्य अतिथि, अध्यापकों और पाठशाला प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित सदस्यों के लिए चाय पान, मिष्ठान और दोपहर भोजन का भी आयोजन किया गया था।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts