-
18 नवम्बर को पधर में पूर्व सैनिक लीग के चुनाव- कमांडो जितेंद्र कुमार
मंडी (खबर आई पधर)
18 नवम्बर शनिवार को पूर्व सैनिक लीग पधर के चुनाव 11 बजे पंचायत समिति हाल पधर में होना निर्धारित हुए है। सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियां, जिन्होंने लीग की सदस्यता ली है जिसकी अवधि तीन माह हो गई है,वो सभी इस चुनाव में हिसा ले सकते है।
यह जानकारी पूर्व सैनिक लीग के सचिव कमांडो जितेंद्र कुमार ने दी ।
उन्होंने पूर्व सैनिकों से आह्वाहन किया है कि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा साथीभाग लेने की कृपा करें। क्योँकि लीग को आगे ले जाने के लिए आप सब की सहभागिता जरूरी है।