मुख्य समाचार

कुल्लू के युवाओं के लिए रोजगार का मौका,150 पदो की भर्ती निकली

कुल्लू के युवाओं के लिए रोजगार का मौका,150 पदो की भर्ती निकली
  • कुल्लू के युवाओं के लिए रोजगार का मौका,150 पदो की भर्ती निकली

 

  • 150 पद भरे जाएंगे, 23-24 मार्च को कैंपस इंटरव्यू, SIS सिक्योरिटी इंडिया कर रही भर्ती

कुल्लू,खबर आई

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। SIS सिक्योरिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सुरक्षा कर्मी भर्ती करेगी, जिसके चलते कंपनी करीब 150 पदों पर कैंपस इंटरव्यू लेगी। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि SIS सिक्योरिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भर्ती की जा रही है।

जिला कुल्लू के आनी स्थित उप-रोजगार कार्यालय में कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे। मनोरमा देवी के अनुसार, कंपनी इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के 150 पदों पर भर्ती करेगी। उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवाओं से आग्रह किया है कि जो इच्छुक हैं, वह साक्षात्कार की निर्धारित तिथि 23 और 24 मार्च को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उप रोजगार कार्यालय में पहुंचें।

अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, हाइट 168 सेंटीमीटर से अधिक, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है।भर्ती होने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए वेतनमान 16 हजार से 18500 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती होने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए कंपनी की ओर से कार्य के क्षेत्र शिमला, बद्दी, उन्नाव, परवाणू एवं चंडीगढ़ रहेंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts