-
24 को बंजार क्षेत्र में रहेगी बिजली बाधित
कुल्लू, खबर आई बंजार
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड राज्य सरकार का एक उपक्रम बंजार द्वारा सर्वसाधारण जनता को इस सुचित किया गया है कि विद्युत उपमण्डल बंजार के अन्तर्गत 11 केवी बंजार फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव के कार्य हेतु दिनांक 24 मार्च को बिजली आपूर्ति बन्द रहेगी।
जानकारी देते हुए एसडीओ विद्युत विभाग बंजार इंजीनियर शशिकांत ने बताया कि बंजार फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नगर पंचायत बंजार, चैहणी, बलागाड़, सब्जीमंडी बंजार, खुन्दन व आस पास के सम्बन्धित क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सबुह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक वाधित रहेगी। अत आम जन से विभाग द्वारा असुविधा के लिए जनसाधारण को सूचित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है।