-
29 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी – देखें किन किन इलाको में बाधित रहेगी विद्युत –
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि 33/11 के.वी. सब-स्टेशन के तीन ट्रांसफार्मर की मुरम्मत और रख-रखाव हेतु समस्त कुल्लू शहर, अखाड़ा, सरवरी, गांधीनगर, लगवैली, खराहल, सेऊबाग, बबेली, कोलीबेहड़ व आसपास के इलाको में दिनांक 29 मार्च 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यादि उपरोक्त तिथि में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले कार्य दिवस में किया जाएगा।