मुख्य समाचार

इन इलाको में 12 जून को प्रातः10 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी

इन इलाको में 12 जून को प्रातः10 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी
  • इन इलाको में 12 जून को प्रातः10 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति विद्युत बाधित रहेगी –

कुल्लू, खबर आई

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल न0 2 कुल्लू ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि 11 के.वी.दलिघाट 11 केवी बबेली, 11केवी सेऊबाग,11केवी लगवैली व 11 केवी खराहल की लाईनों की मुरम्मत और रख-रखाव बबेली, बाशिंग, खराहल,सेऊबाग, व भेखली व आसपास के इलाको में दिनांक 12 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी।

10 बजे से सांय 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी –

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि 11/0.415 250 के वी सब-स्टेशन लोअर ढालपुर की एलटी लाइनों की लाईनों  की मुरम्मत और रख-रखाव, लोअर ढालपुर, नारू क्लीनिक, फील्ड हॉस्टल (एलेमेंट्री एजुकेसन) व खोरी रोपा  व आसपास के इलाको में दिनांक 12 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts