-
इन इलाको में दिनांक 27 मई को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल न0 2 कुल्लू ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि 11 के.वी.दलिघाट की लाईनों की मुरम्मत और रख-रखाव हेतु रूजग, भुट्टी, कालंग, शालंग, जिन्दी ,फलाण, तेलंग तिउन, समालंग व आसपास के इलाको में दिनांक 27 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी।