-
5 मई को प्रात: 10 बजे से सांय 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा 11 के.वी. एच.टी. सीवरेज पलांट औधौगिक क्षेत्र शमशी में मौहल फीडर के अनतर्गत आने वाली 11 के.वी.एच.टी लाईन के शिॅफ्टिग और सामान्य रखरखाव के करण जिया, सब्जी मंडी, मौहल चौक, औधौगिक क्षेत्र, नेचर,पार्क, अंगोरा फॉम, नारयनी दिनांक 5 मई, 2024 और आसपास के इलाको में प्रात: 10 बजे से सांय 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।