-
04 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इन जगहों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नं.1 (कुल्लू) ने बताया की 11 के० वी० लाइनों की मुरम्मत व रख रखाव के लिए 11 के० वी० कोलीबेहड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों अप्पर बादह, लोअर बादह, कटयाली धार, ढमसेर, छारसू, खल्याणी भूलंग, पहनाल्ला, दौहरनाल्ला, आदि क्षेत्रों में दिनांक 04 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।