-
14 दिसम्बर को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक इन स्थानों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल (नं. 1) कुल्लू ने बताया की11/0.415 केवी, 250 के० वी० ए० सब-स्टेशन सुल्तानपुर, 11/0.415 केवी 630 के० वी० ए० सब-स्टेशन सरवरी की एलटी लाइन की मुरमत करने के लिए दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक या मुरमत का काम पूरा होने तक सरवरी नजदीक आरा मशीन, ग्रामीण बैंक, सुलतानपुर राजा बेहड़ा व आस पास क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।