-
इन इलाकों में 21 अगस्त को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने बताया कि 11 के0. वी० कलहैली फीडर की उच्च ताप लाइनों के नीचे पेड़ों के कटान एवं समान्य रखरखाव हेतू इस फीडर के अंतर्गत कलहैली, शाढ़ाबाई, रेरी मशगां, लोअर कलहैली, बजौरा, लोअर बजौरा, हाट और आस पास के ईलाकों में दिनांक 21 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।