मुख्य समाचार

132KV डबल सर्किट लारजी-बजौरा ट्रांसमिशन लाइन पर शटडाउन,15 मार्च से 17 मार्च तक प्रात : 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

132KV डबल सर्किट लारजी-बजौरा ट्रांसमिशन लाइन पर शटडाउन,15 मार्च से 17 मार्च तक प्रात : 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी
  • 132KV डबल सर्किट लारजी-बजौरा ट्रांसमिशन लाइन पर शटडाउन,15 मार्च से 17 मार्च तक प्रात : 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी —

कुल्लू, खबर आई

अधीक्षण अभियंता कुल्लू ने कहा  कि 132 किलो वोल्ट ट्रांसमिसन लारजी बजौरा लाइन के क्षतिग्रस्त टावर की मुरमत कार्य के लिए आपातकालीन बहाली प्रणाली स्थापित करने हेतू 132 किलो वोल्ट लाइन पर दिनांक 15 मार्च 2024  से 17 मार्च 2024 तक सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी ।
इस दौरान विद्युत मण्डल थलौट, विद्युत मण्डल कुल्लू व विद्युत मण्डल मनाली की विद्युत आपूर्ति दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था से की जाएगी, जिस कारण इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts