-
ग्राम पंचायत मौहल में लगी चुनावी पाठशाला –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
ग्राम पंचायत मौहल में चुनावी पाठशाला का आयोजन विधानसभा कुल्लू स्वीप टीम के नोडल अधिकारी रमन जैन द्वारा किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर व जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी लाल सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर लोगों को लोकतंत्र में प्रत्येक मत व मतदाता के महत्व को समझाया और लोकतंत्र के प्रति आस्था व जागरूकता बढ़ाने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लोगों से संवाद किया गया और मौके पर ही नए वोट बनाए गए। इस कार्यक्रम में सीडीपीओ कुल्लू गजेंद्र ठाकुर जिला स्वीप टीम की ओर से श्यामलाल हांडा, प्रीतम सिंह, गिरधारी लाल शर्मा, व विधानसभा कुल्लू स्वीप टीम की ओर से मोहित मेहता, नवीन सोनी, चंद्रशेखर इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीएलओ सुनीता देवी, शारदा देवी, विमला देवी ने सहयोग किया।