मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया

कुल्लू ( खबर आई ब्यूरो )अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं एवं जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कुल्लू प्रशांत सरकेक ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा सभी पंजीकृत लाभार्थियों को लाभ को सुचारू रूप में हस्तांतरण करने के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है । उन्होंने ऐसे सभी लाभार्थियों जो इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत है से ई केवाईसी का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पंजीकृत लाभार्थी इस कार्य को स्वयं अपने कंप्यूटर , एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से या फिर लोकमित्र व कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर पूरा कर सकते है ।

प्रशांत सरकेक ने कहा कि ई केवाईसी न करवाने की स्थिति में दिसंबर माह में आने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहां कि इस कार्य में किसी प्रकार की असुविधा होने पर पर तहसील कार्यालय में जाकर सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से ई केवाईसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा है ताकि अगामी किस्तों का सुचारु रुप से हस्तांतरण सुनिश्चित बनाया जा सके।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts