-
दारचा-शिंकुला सड़क बंद होने के कारण 250 मजदूरों को सुरक्षित दारचा ठहराया गया
लाहुल स्पीति (खबर आई )
पिछले कुछ दिनों से जिला लाहुल स्पीति में मौसम खराब चल रहा है, तथा उंचे इलाकोें में लगातार बर्फवारी हो रही है, जिसके चलते दारचा-शिंकुला सड़क एक बार पुनः अवरुद्ध हो हो गई है, जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की सुरक्षा हेतु उपरोक्त सड़क से दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पिछले कल 2 मई को करीब 250 मजदूर काम की तलाश में दारचा-शिंकुला सड़क से होते हुए जांसकर जाने के लिए दारचा पुलिस पोस्ट पर पहुँचे थे, जिन्हें प्रशासन के निर्देशानुसार वहां से आगे जाने न दिया गया। उपरोक्त मजदूर सड़क अवरुद्ध होने के कारण इस समय दारचा में ही स्थानीय ढाबा व स्वयं द्वारा लगाए गए टेन्ट में रह रहे हैं, तथा सभी स्वस्थ व सुरक्षित है। जैसे ही मौसम साफ होने व सड़क खुलने के उपरान्त प्रशासन से निर्देश प्राप्त करने के उपरान्त सभी को आगे जाने दिया जाएगा।
जिला पुलिस आम जनता से प्रशासान द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने का आग्रह करती है। किसी भी सम्बन्धित जानकारी के लिये निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क करके सूचना प्राप्त की जा सकती है।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298