-
सड़के फिसलन भरी होने के कारण वाहन चालकों को निर्देश, गाड़ियां सावधानीपूर्वक चलाएं – मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक
लाहुल स्पीति (खबर आई )
आज प्रातः से ही लाहुल घाटी में मौसम खराब के रहते रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसके कारण इलाका में सड़कें फिसलन भरी हो गई। जो आज देर शाम जब पुलिस अधीक्षक जिला लाहुल स्पीति अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में तैनात तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी के मुलाजमानों की धुन्धी स्थित रिहाईश के निरीक्षण के उपरान्त वापिस जिला मुख्यालय केलांग की ओर आ रहे थे, तो वहीं अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर से कुछ दुरी पीछे बारिश की वजह से सड़क गीली व फिसलन भरी होेने के कारण एक गाड़ी (छोटा हाथी) सड़क से फिसलकर किनारे में फंसा हुआ पाया गया, जो चालक ने काफी देर से वहां पर फंसा होने बारे बताया। उस के बाद पुलिस कर्मीयों की कड़ी मेहनत के बाद फंसी हुई गाड़ी को वहां से सुरक्षित निकाला गया, मौका पर गाड़ी को निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक के निजी सुरक्षा अधिकारी आ0 विनोद व चालक आ0 डिंपल व रिहाईश धुन्धी से आए मु0आ0 देवेन्दर-72, मु0आ0 तिलक-3, आ0 सुरेश-719, आ0 महेशवर-575, आ0 हिमत-243 व आ0 अनिल-97 द्वारा कडी़ मेहनत करते हुए आम जनता के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक, मयंक चौधरी, (भा0पु0से0) ने आम जनता से जिला में खराब मौसम के अनुमान की सुरत में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों की पालना करने बारे आग्रह किया है, जिससे कि किसी भी तरह की अनहोनी होने से रोका जा सके।
किसी भी सम्बन्धित जानकारी के लिये निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क करके सूचना प्राप्त की जा सकती है।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298