मुख्य समाचार

डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने पढ़ाया स्कूल के बच्चों को नैतिकता का पाठ

डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने पढ़ाया स्कूल के बच्चों को नैतिकता का पाठ

डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने पढ़ाया स्कूल के बच्चों को नैतिकता का पाठ-

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर में डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने स्कूल के सभी बच्चों को नैतिक शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने वक्तव्य में लोकेंद्र नेगी ने तीन डी के बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पहले डी का मतलब डिटरमिनेशन यानी दृढ़ संकल्प यदि हम किसी भी कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित होते है, तभी हम सफलता की मंजिल की तरफ अग्रसर होते है। दूसरे डी का मतलब है डेडीकेशन यानी समर्पण उन्होंने कहा कि हमें हर कार्य के प्रति समर्पित होना चाहिए तथा तीसरे डी का मतलब हे डिसिप्लिन यानी अनुसासन जीवन में यदि हम अनुसासित रहते है तभी हम एक अच्छे नागरिक भी बन सकते है।

असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर के छात्र

उन्होंने सभी अध्यापकों को बच्चों के विकास में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि बच्चा सबसे पहले एक संस्कारित इंसान बने बाद में वह डॉक्टर, इंजनीयर,या एसडीएम बने। अच्छे संस्कारों से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है।
उन्होंने कहा कि हमे चोरी से बचना चाहिए तथा नशे से भी दूर रहना चाहिए।
अंत प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने लोकेंद्र नेगी का अपनी और से तथा प्रबंधन समिति की तरफ से स्कूल में पधारने पर धन्यवाद किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts