-
नशेड़ी बेटे ने मां – बाप पर डंडे से किया हमला, दोनो हुए घायल –
ऊना, खबर आई
जिला के चरतगढ़ में शराब के नशे में धुत बेटे द्वारा अपने माता-पिता को डंडों से पीटने की शर्मनाक घटना सामने आई है। मारपीट में दंपत्ति को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुभाष चंद्र निवासी चरतगढ़ ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने ससुराल में था।
इसी दौरान बेटा निर्मल कुमार गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा। पिता का आरोप है कि नशे में धुत बेटे ने अपनी मां शकुंतला देवी को सर से पकड़ कर नीचे गिरा दिया। जब उन्होंने बीच-बचाव किया, तो डंडे से मारपीट करने लगा। इस दौरान उन दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद मामले की जानकारी वार्ड पंच को दी गई। साथ ही मारपीट को लेकर पुलिस को भी शिकायत दी गई।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।