मुख्य समाचार

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पधर मे वाहन चालक किए जागरूक, उपमंडल अधिकारी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पधर मे वाहन चालक किए जागरूक, उपमंडल अधिकारी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)

  • सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पधर मे वाहन चालक किए जागरूक-

  • उपमंडल अधिकारी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ-

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत बुधवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय पधर में उपमंडल अधिकारी संजीत सिंह की अध्यक्षता मे,बस, टैक्सी, ऑटो, ट्रक, जीप ऑपरेटरों/यूनियन के पदाधिकारियों, वाहन स्वामियों, वाहन चालकों को जागरूक किया गया। और उन्होंने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उपमंडल अधिकारी पधर ने बताया कि हर वर्ष भारत सरकार और राज्य सरकार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने जा रहा है। उन्होंने सभी वाहन चालकों को विभिन्न प्रकार के सड़क चिन्हों, सड़क सुरक्षा नियमों, सड़क सुरक्षा संम्बधित सावधानियां एवं उपाय, सड़क सुरक्षा हेतु वाहनों का उचित रखरखाव एवं ईंधन की बचत हेतु निर्धारित गति सीमा में गाड़ी को चलाने बारे, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद, नेक व्यक्ति बनने बारे संबंधित जानकारी, नशा करके गाड़ी न चलाने बारे, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाने बारे, लाल बत्ती पार न करने बारे, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने बारे, हेलमेट पहनने इत्यादि बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts