द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने ग्राम पंचायत कचौटधार और सियून के मतदाताओं का जताया आभार –
ललित ठाकुर ,खबर आई पधर
विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पूर्व की जय राम सरकार के समय मे द्रंग में खोले गए और स्तरोन्नत किए गए संस्थानो को ठंडे बस्ते में डाल बंद करने की फिराक में है। सरकार ने इन संस्थानों को शीघ्र बहाल नही किया तो यह लड़ाई विधानसभा के भीतर और बाहर हर जगह लड़ी जाएगी। बावजूद इसके कांग्रेस सरकार नही चेती तो न्यायलय की शरण मे मामला उठाया जाएगा।
रविवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कचौटधार और सियून में मतदाता आभार कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पधर में सब जज कोर्ट और बासाधार में प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी की सौगात दी है।
लेकिन जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश में बनी है। नए खोले गए संस्थानों के साथ-साथ स्तरोन्नत किए गए संस्थानों को ठंडे बस्ते में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार ने इन संस्थानों को शीघ्र बहाल नही किया तो लड़ाई विधानसभा के साथ साथ न्यायालय तक लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि बासाधार में यूनिवर्सिटी खुलने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के संसाधन पैदा होंगे।