मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
द्रंग बाल विकास परियोजना ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली –
महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा द्रंग ब्लॉक में 24 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत द्रंग ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग स्थित पधर जितेंद्र सैनी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यकम पांच दिन तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली गयी। वही 19 जनवरी को पंचायत स्तर पर जागरुकता शिविर लगाए जाएंगे। 20 जनवरी को विभिन्न स्कूलों में स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए, चित्र कला, नारा लेखन, खेल कूद प्रतियोगिताएं करवाई जायेगी। 23 जनवरी को विभिन्न गांव में सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमे बाल विवाह के दुष्प्रभाव, पोषण, साफ सफाई आदि पर चर्चा की जाएगी।
जबकि 24 जनवरी को बेटियों के नाम पर पौधा रोपण किया जाएगा व कार्यकम का समापन होगा ।