
-
डॉ० भीमराव अंबेडकर ने किया समाज का बौधिक विकास – रवि ठाकुर
लाहुल स्पीति, खबर आई
भाजपा नेता एवं लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल के शूलिंग में डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती पर एक जनसमूह को संबोधित किया। लाहुल स्पीति भाजपा द्वारा आयोजित भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में बोलते हुए रवि ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ० अंबेडकर समाज में समानता के पक्षधर थे।
उन्होंने कहा कि समाज में समानता लाने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि डॉ० भीमराव अंबेडकर को और उनके समाज का काफी दमन भी किया गया। इसलिए उन्होंने अपनी शिक्षा के दम पर एक ऊंच मुकाम पाया। रवि ठाकुर ने कहा कि समाज में इनका दमन किए जाने के चलते इन्होंने गौतम बुद्ध के अनुयायी बनकर अपने पांच लाख अनुशरण कर्ताओं को बौद्ध धर्म से जोड़ा। रवि ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त डॉ० अंबेडकर एक महान विचारक और समाज सुधारक ही नहीं बल्कि भारत के संविधान के रचयिता के तौर पर भी जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर की जयंती पर आज लाहुल भाजपा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ उनके विचारों शिक्षा, समानता, न्याय और करुणा के मूल्यों को जीवन में धारण करने का भी प्रण लेगी। इस अवसर पर भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा में विश्वास जताते हुए तिनो गांव से तेंजिन ने विकास मंच को छोड़कर भाजपा का दामन थामा।
जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष रिगजिन हायरप्पा और रवि ठाकुर ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा केलांग मंडलाध्यक्ष तेंजिन, महामंत्री महामंत्री देवेन और पूर्व मंडलाध्यक्ष सूरज और महामंत्री सुषमा भी मौजूद रहे।